बरनवाल समाज के कुल गुरु महाराजा अहिबरन की मनाई गई जयन्ती
By -Youth India Times
Tuesday, December 28, 2021
0
समाज की एकता व अखंडता बनाए रखने पर दिया जोर रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। जनपद के बिल्थरारोड नपं के पन्नालाल कटरा स्थित बरनवाल वैश्य अतिथि भवन में महाराजा अहिबरन जी की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वक्ताओं में मोहन बरनवाल, राजेन्द्र बरनवाल, ओमप्रकाश बरनवाल, अनुपम बरनवाल, संजय बरनवाल, हरिप्रकाश वैद्य ने बरनवाल समाज की एकजुटता पर बल दिया। सभा के पूर्व प्रदेश महामंत्री मंत्री जयप्रकाश बरनवाल ने महाराजा अहिबरन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज के गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तार से चर्चा की। कृपाशंकर बरनवाल ने समाज के उत्थान व इसकी एकता पर बल दिया। ओम जी बरनवाल ने समाज में एकता व अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया। भाजपा नेता देवेन्द्र कुमार गुप्त ने वैश्य समाज की एकता पर जोर देते हुए समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया। इस दौरान बच्चों अनुष्का, अर्णव, सलोनी, कली, परिधि, श्रेया, नव्या, श्री बरनवाल, शिवम गोयल, अंशु बरनवाल, परी, सीया बरनवाल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। संचालन संदीप बरनवाल ने किया।