आजमगढ़: बजी कोटेदार के फोन की घंटी, पहुंचा एसपी दरबार
By -Youth India Times
Friday, December 03, 2021
0
लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के गंगटिया गांव निवासी कोटेदार पंकज पाठक ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित शिकायती पत्र देकर बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी एक युवक रंगदारी मांग रहा है। वह मोबाइल नंबर बदल-बदलकर पीड़ित के घर और उसके मोबाइल पर फोन कर जबरदस्ती रुपये की मांग करता है। परिवार के लोगों को अपशब्द कहता है। रास्ते में मुलाकात होने पर जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।