आजमगढ़: आबकारी इंस्पेक्टर तथा थानाध्यक्ष अतरौलिया के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-राजू कुमार
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए आबकारी इंस्पेक्टर तथा थानाध्यक्ष अतरौलिया के संयुक्त नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। बता दें कि क्षेत्र के कोयलसा मखनहा, बढ़या आदि क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें आबकारी स्पेक्टर आरपी सिंह मय हमराही तथा थानाध्यक्ष रमेश कुमार व चौकी इंचार्ज लाल बहादुर बिंद के संयुक्त नेतृत्व में एक साथ तहसील क्षेत्र के कई स्थानों पर बीती रात चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि कहीं भी किसी तरह की अवांछनीय जानकारी मिले तो तुरंत थानाध्यक्ष अतरौलिया या आबकारी विभाग को सूचित करें। एक साथ चलाए गए अभियान के क्रम में पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा। इस मौके पर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार, एसआई आबकारी विभाग आरपी सिंह, एसआई चौकी इंचार्ज लाल बहादुर बिन्द कांस्टेबल उमेश सिंह, राजन आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)