आजमगढ़: सीएम के आगमन को लेकर दर्जनों गांवों में घूमे भाजपा नेता अरविन्द जायसवाल

Youth India Times
By -
0

लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के विचारों को सुनने की अपील की
रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़। जनपद के सगड़ी विधानसभा में उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर गोरखपुर मंडल उपाध्यक्ष युवा भाजपा नेता अरविंद जायसवाल ने सगड़ी विधानसभा के दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया और मुख्यमंत्री के आगमन पर नौजवान किसान मजदूर बेरोजगार शिक्षक महिलाओं स्वयंसेवी संस्थाओं आदि से संपर्क करके मुख्यमंत्री के विचारों को सुनने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहाकि उत्तर प्रदेश के बढ़ते हुए विकास को देखकर जनता प्रफुल्लित आह्लादित हो रही है। सभी जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर सगड़ी विधानसभा के जूनियर हाई स्कूल सगड़ी के प्रांगण में सोमवार को 11.00 बजे दिन में अपने सहपाठियों के साथ पहुंचे।

अरविंद जायसवाल ने सगड़ी विधानसभा के लाटघाट मोहल्ला हाजीपुर गागेपुर परसिया हैदराबाद रौनापार चांदपट्टी भीम भर अनजानशहीद बागखालिस भुवाना बनकटिया सुरेना आदि गांवों का भ्रमण किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)