रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की शाम कोर्ट चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान तमंचा व कारतूस लेकर घूम रहे बाइक सवार दो युवकों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से 32 बोर का तमंचा मय कारतूस तथा 303 बोर के दो कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में सोनौव्वर व गुड्डू पुत्रगण किताबू ग्राम सेमरी जमालपुर थाना क्षेत्र घोसी जनपद मऊ के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।