बैंक हड़ताल के समर्थन में एलआईसी यूनियन ने गेट मीटिंग कर किया नारेबाजी रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। बैंकों के राष्ट्र व्यापी दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में रसड़ा में भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय के बाहर गेट पर गुरुवार को अपराह्न एलआईसी कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। वहीं गेट मीटिंग कर कर्मचारी नेताओं ने सरकार से बैंकों के मर्जर, निजीकरण आदि के निर्णय को वापस लेने की मांग की। सभा को संबोधित करते हुए बीडीआईईए के इकाई मंत्री अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार के द्वारा बार-बार निजीकरण को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। जो लोकतंत्र व देश के हित में नहीं है। यदि सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो हम कर्मचारी आगे भी अपना समर्थन बैंकों को देते रहेंगे। संगठन के अध्यक्ष स्वयम्बर राम ने कहा कि सरकार बैंकों को मर्ज कर या निजीकरण कर युवाओं को रोजगार देने की जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहती है। इसे हम कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर बजरंगी राम, अंकित सिंह, कृष्णा रावत, कुमारी प्रियांशी बरनवाल, देवेंद्र सिंह, मुरलीधर, कमलेश, प्रेमचन्द गौतम, राजा देवव्रत सिंह, गुलशन डिसूजा, ऐश्वर्य मिश्रा, पंकज यादव, बृजमोहन आदि ए आईआईईए व बीडीआई ईए के साथी कर्मकार उपस्थित रहे।