अपनी शादी में हर्ष फायरिंग कर फंसा दूल्हा, वीडियो वायरल
By -Youth India Times
Tuesday, December 14, 2021
0
गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम के एक बैंक्वट हॉल में अपनी शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले दूल्हे के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कनावनी चौकी प्रभारी ने मामले में आरोपी की पहचान करने के बाद मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, नौ दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दुल्हन के साथ स्टेज पर खड़ा दूल्हा ताबड़फोड़ हवाई फायर करता दिख रहा है। दूल्हा और दुल्हन नए एक दूसरे का हाथ पकड़कर लगातार कई राउंड हवाई फायर किए। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो कुछ ही समय में तेजी से वायरल हो गया। गाजियाबाद पुलिस ने इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि विजय नगर के शिवम भदौरिया की 28 नवंबर को शादी थी। उसी ने यह फायरिंग की थी। कनावनी पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार ने आरोपी दूल्हे शिवम के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जबकि बैंक्वट हॉल कनावनी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर है। घटना का वीडियो कई दिन बाद वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इस मामले में सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। बता दें कि गाजियाबाद में हथियार रखना अब एक स्टेट्स सिंबल जैसा प्रतीत होने लगा है। जिले में शस्त्र लाइसेंस बनवाने वालों की लंबी कतार है। वर्तमान में जनपद में करीब 14 हजार लोगों के पास शस्त्र लाइसेंस हैं और हजारों से ज्यादा आवेदन अब भी जिला मुख्यालय में लंबित हैं।