शराब के लिए दुधमुंहे बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला, पत्नी को किया अधमरा

Youth India Times
By -
0

वाराणसी। वाराणसी में एक व्यक्ति ने शराब के लिए पैसा न मिलने से नाराज होकर पत्नी पर रॉड से हमला कर दिया। वहीं, अपने तीन माह के बेटे को पीटकर मार डाला। इस घटना से हर कोई स्तब्ध है। आरोपी ने पत्नी को इतना पीटा है कि उसकी हालत गंभीर है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अस्पताल में बेसुध हालत में है और बेटे के मरने की जानकारी नहीं है। आरोपी राजन का संयुक्त परिवार है। पुलिस के अनुसार, बड़ागांव थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के रहने वाले राजन जायसवाल के परिवार का भरण पोषण भी एक दुकान से चलता था। शराब की लत की वजह से वह दुकान पर भी नहीं बैठता था। इस वजह से पिछले कई दिनों से छोटा भाई भी बैठने लगा था। माता-पिता भी साथ रहते थे। सोमवार को पत्नी ने शराब के लिए पैसा देने से मना कर दिया तो उसने हमला कर दिया। आसपास के लोगों के अनुसार शराब के पैसे को लेकर उसकी आए दिन पत्नी के साथ मारपीट होती थी। इधर कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था। उसके पिता तीन भाई हैं। इसमें राजन के पिता भी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। दूसरे नंबर के चाचा हरिहर प्रसाद जायसवाल उर्फ पप्पू खरावन ग्राम सभा के पूर्व प्रधान रह चुके हैं। तीसरे नंबर के चाचा गणेश जायसवाल का ईट भट्टे का कारोबार है। राजन के दो पुत्र और एक पुत्री है। इसमें बड़ी बेटी आरुषि(9) और बेटा हर्षित पांच(5) साल का है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)