आजमगढ़: अखिलेश के नवरत्न गुंडे माफियाओं को सीएम ने भेजा जेल-सूर्य प्रताप शाही

Youth India Times
By -
0


सीएम योगी को अनुपयोगी कहने पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया पलटवार

भाजपा की जनविश्वास यात्रा लालगंज, सोफीपुर, भीरा मार्टिनगंज, दीदारगंज, फूलपुर होते हुए पहुंची सिकरौर
आजमगढ़। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि प्रदेश से गुंडे माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। ये गुंडे माफिया अखिलेश यादव के नवरत्न थे। इसीलिए अखिलेश आजकल योगी जी को अनुपयोगी जी बता रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी की जनविश्वास यात्रा में बुधवार को आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे योगी गरीबों, पिछड़ों, दलितों, वंचितों, महिलाओं और युवाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। क्योंकि उन्होंने उनके हित के लिए काम किया, उनके अधिकारों के लिए काम किया। मंगलवार को रात्रि विश्राम के बाद यात्रा बुधवार की सुबह लालगंज, सोफीपुर, भीरा मार्टिनगंज, दीदारगंज, फूलपुर होते हुए दोपहर एक बजे सिकरौर पहुंची। इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से व्यापारी वर्ग काफी खुशहाल है । मार्केट में जो गुंडे रंगदारी और गुंडागर्दी करते थे वह अब खत्म हो गई है। जिले के जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय ने कहा कि कोरोना में जब प्रदेश के गरीब, वंचित, पिछड़े और आम लोग विपत्ति में थे तो महलों में रहने वाले पीढ़ी दर पीढ़ी दिल्ली और यूपी की सत्ता में रहने वाले लोग घरों से नहीं निकले। निकली तो केवल हमारी भाजपा की सरकार व भाजपा कार्यकर्ता। प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर ने कहा की,भाजपा की सरकार पिछड़ों के प्रति संवेदनशील सरकार है। इस सरकार के आने के बाद गरीबों में उत्साह और आशा का संचार हुआ है, गरीब अब सम्मान से जी रहा है। इस अवसर पर लालगंज यात्रा संयोजक संजीव राय ,लालगंज के पूर्व विधायक पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ,लालगंज विधानसभा प्रभारी माहेश्वरी कांत पांडे ,राकेश त्रिपाठी,आनंद दुबे, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनोद राय, जिला मीडिया प्रभारी पंकज राय ,योगेंद्र राय , सूरज श्रीवास्तव मुख्य रूप से शामिल रहे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)