आजमगढ़: अखिलेश-डिंपल के खिलाफ अश्लील शब्दों का किया प्रयोग, वीडियो वायरल

Youth India Times
By -
0

पूर्व सपा विधायक बेचई सरोज ने थाने में तहरीर दे किया कार्रवाई की मांग
आज़मगढ़। जनपद के बरदह थाना क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अश्लील शब्द बोलते हुए गाली दिया रहा है। जैसे यह वीडियो पूर्व सपा विधायक बेचई सरोज के पास पहुंची तत्काल थाने पर आकर उक्त युवक खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव निवासी सूरज पुत्र नंदलाल मोदनवाल व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लालगंज के पूर्व सपा विधायक बेचई सरोज ने एक प्रार्थना पत्र सोमवार की सुबह दिया गया है। जिसमें यह आरोप लगाया है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अश्लील शब्द का प्रयोग करते हुए गाली दिया जा रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं है इस सूचना पर तत्काल पुलिस आरोपी को घर से पकड़ कर थाने लाई और कार्रवाई में जुट गई। वहीं पूर्व विधायक ने कहा इस तरह का बहुत ही घिनौना काम है किसी भी नेता आम आदमी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी गाली गलौज नहीं करनी चाहिए।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)