आजमगढ़: गले में अटकी टॉफी, थम गई कान्हा की सांस

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। स्कूल से घर लौटे मासूम को दुलारते समय उसे टाफी देना बालक के लिए काल बन गया। गले में टाफी अटक जाने से बच्चे की जान चली गई। अब परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। घटना फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के वजीराबाद शेखवलिया गांव में शुक्रवार को घटित हुई।
मिली जानकारी के अनुसार वजीराबाद शेखवालिया निवासी विनोद कुमार यादव का सात वर्षीय कान्हा शुक्रवार को विद्यालय से घर लौटा। दुलार में किसी पारिवारिक सदस्य ने उसे टाफी थमा दिया, जिसे खाते समय टाफी अचानक मासूम कान्हा के गले मे अटक गई। सांस लेने में दिक्कत होने पर बालक रोने चिल्लाने लगा।यह देख परिजन आनन फानन उसे नजदीकी चिकित्सालय लेकर भागे लेकिन रास्ते मे ही सांस रुकने से असमय बालक काल के गाल में समा गया। मृतक कान्हा तीन भाइयों में मंझला तथा कक्षा एक का छात्र था। बालक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। देरशाम मृत बालक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)