आजमगढ़: लेखपालों ने तहसील दिवस का किया बहिष्कार, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
By -Youth India Times
Saturday, December 18, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित लेखपालों ने मेंहनगर तहसील मुख्यालय पर शनिवार को एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में चल रहे तहसील दिवस का बहिष्कार कर दिया। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष हरिद्वार सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्रीय संगठन ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। संगठन की ओर से अपने मांगो से संबंधित ज्ञापन एसडीएम मेंहनगर को सौंपा गया। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरिद्वार सिंह ने कहा कि अगले संपूर्ण समाधान दिवस तक यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जिले के संपूर्ण तहसीलों में कोई भी लेखपाल आय,जाति,निवास व अन्य प्रकरणों पर अपनी आख्या रिपोर्ट नहीं देगा और व्यापक आन्दोलन किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि हम अपनी आठ सूत्रीय मांग जिसमें विभिन्न जनपदों की तरह आय,जाति व निवास पर पांच रुपये भुगतान किया जाय, मंहगाई भत्ता का बढ़ा हुआ 11ः एरियर का भुगतान किया जाय, क्राप कटिंग मानदेय भुगतान व सातवां वेतन आयोग की दूसरी किस्त का भुगतान, स्वामित्व योजना में लेखपालों के सर्वे आफ इंण्डिया, लखनऊ आने-जाने का टीए०-डीए० का भुगतान आदि मांगो के सापेक्ष समस्याओं को दिनांक 25 दिसंबर को जिलाधिकारी से लिखित निवेदन किया गया था। साथ ही जिले के समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को जारी किया गया था जिसको नजरअंदाज करते हुए समस्याओं का निदान नहीं किया गया। इस बात से लेखपाल संवर्ग में घोर असंतोष व आक्रोश व्याप्त है। यदि हमारी मांगो पर यथोचित कार्यवाही नहीं की गई तो आगामी संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार व धरना/प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर जितेंद्रनाथ सिंह, अजय कुमार सिंह, जगदीश सिंह राठौर, सत्येन्द्र सिंह आदि ने भी धरने को संबोधित किया।