रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा बासु का पूरा गांव के पास घाघरा नदी के किनारे सोमवार की सुबह 7.00 बजे के लगभग शौच करने गए ग्रामीणों ने नदी किनारे शव को देखा। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना रौनापार पुलिस को दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों का कहना है कि शव क्षत-विक्षत हो गया है। देखने से लगा रहा है कि उसकी मौत करीब 4-5 दिन पहले हुई है। युवती के गले, कमर और पैर में रस्सी बंधी हुई है। युवती करीब 26 साल उम्र, स्वेटर हल्का रेड व ब्लैक कलर का, समीज ब्लैक, लैगी ब्लैक कलर की पहनी हुई है। मुंह पर उसके चोट के निशान और उसके दांत टूटे हुए थे। हाथ में रक्षा व कंगन है। रौनापार पुलिस का कहना है कि पीएम होने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हत्या कर युवती का शव फेंका गया है।