आजमगढ़ में अबकी बार नहीं खुलेगा भाजपा का खाता-आजमी

Youth India Times
By -
0


मुसलमानों को बांटने और उन्हें कमजोर करने के लिए बहुत बड़ी स्कीम चल रही
आजमगढ़। आज अगर चुनाव हो जाए, तो प्रदेश में सपा की सरकार बननी तय है। आजमगढ़ में पिछली बार भले भाजपा का खाता खुल गया था, लेकिन इस बार खाता नहीं खुलना है। मुसलमानों को बांटने और उन्हें कमजोर करने के लिए बहुत बड़ी स्कीम चल रही है, लेकिन मुसलमान किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है।
यह बातें समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता अबू आसिम आजमी ने कही।वह अपने गृह जनपद में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। कहा कि भाजपा ने देश में मुसलमानों को अनटचेबल बना दिया है। रहा सवाल समाजवादी पार्टी का, तो पिछली सरकार में जितने विधायक चुनकर आए थे उस अनुपात में ज्यादा नुमाइंदगी उनको सरकार में दी गई थी।



उत्तराखण्ड में पिछले दिनों धर्म संसद में विवादित टिप्पणी पर अबू आसिम आजमी ने कहा कि यह अफसोस की बात है कि कुछ लोग धर्म के नाम पर देश का बंटवारा करना चाहते हैं। यह देश को तबाह कर देगा। यह लोग संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं। एक कम्युनिटी को टारगेट करना और 15 फीसद की आबादी को 85 फीसद से डराना, इसका क्या मतलब है। हिंदू-मुसलमान सभी साथ रहना चाहते हैं। अगर आपसी कोई रंजिश न हो तो धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं करता। पिछले दिनों काशी कारिडोर के लोकार्पण पर कहा गया कि औरंगजेब के खिलाफ शिवाजी खड़े हुए थे, लेकिन यह नहीं कहा गया कि औरंगजेब के साथ भी कई हिंदू थे तो शिवाजी के सिपहसालार भी मुसलमान थे। वह सत्ता की लड़ाई थी लेकिन अब उसको दूसरा रुप दिया जा रहा है। इतिहास बदला जा रहा है। वहीं यूपी चुनाव को लेकर अबू आसिम ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी 350 से ज्यादा सीट लेकर आ रही है। अखिलेश के 400 सीट जीतने के दावे पर कहा कि वह ज्यादे घूमे हैं। प्रदेश में मैं अभी पूरा नहीं घूम पाया हूं। इसलिए मेरा आकलन थोड़ा कम हो सकता है। वही अबू आसिम ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जिस प्रकार से आगरा एक्सप्रेस वे को कम समय में गुणवत्ता के साथ बनाया गया था, वैसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ नहीं है। वह क्वालिटी इसमें नहीं है।रहा सवाल विकास के दावे का तो पांच साल में करना चाहिए था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)