आजमगढ़: पकड़ा गया कोरियर एजेंसी में चोरी करने वाला कर्मचारी, सामान बरामद
By -Youth India Times
Monday, December 20, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने क्षेत्र के छतवारा बाजार में स्थित कोरियर एजेंसी में चोरी कर फरार हुए कर्मचारी को रविवार की रात मूसेपुर रेलवे क्रासिंग के समीप धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराए गए लैपटाप व दो मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। शहर के रैदोपुर मोहल्ला निवासी दीपक पांडेय पुत्र रविंद्र पांडेय सिधारी क्षेत्र के छतवारा बाजार में कोरियर एजेंसी का संचालन करते हैं। रविवार को उन्होंने सिधारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी एजेंसी पर कार्य करने वाला अमन मौर्य पुत्र अरुण मौर्य एजेंसी में रखे एक लैपटाप व दो मोबाइल फोन चुरा कर ले गया है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने देर रात आरोपी को चुराए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अमन मौर्य तहबरपुर थाना क्षेत्र के लेड़ुआ किशुनदासपुर गांव का निवासी बताया गया है।