आजमगढ़: शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का लगाया आरोप

Youth India Times
By -
0


पुलिस ने मामले से किया इंकार
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फ़ूलपुर थाना क्षेत्र के निवासिनी ने थाना कोतवाली में गांव के ही लड़के पर आरोप लगाया कि उक्त लड़का मेरी नाबालिग पुत्री विवाह का झांसा देकर बलात्कार करता रहता है। मना करने पर परिवार के सदस्य के साथ मारने पीटने की धमकी देता था। पीड़िता की माँ के अनुसार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही अब तक नहीं हुई। ऊपर से मेरी मोबाइल पर उक्त युवक और उसके घर वाले फोन करके धमकी दे रहे हैं। पीड़ित पक्ष भयभीत है। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि मामले में पुलिस अपने हिसाब से तहरीर लिखवाकर मुकदमा करना चाहती। इस सम्बंध में थाना प्रभारी फ़ूलपुर का कहना है मामला संदिग्ध है। 12 नवम्बर को मुझे फोन कर बताया गया कि मेरी लड़की आत्महत्या कर रही है। शादी करवा दें। आज प्रार्थना पत्र देकर लड़की के यौन शोषण की बात बता रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)