आजमगढ़: सपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया ज़ोरदार स्वागत

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट- बृजेश यादव
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का रविवार को राहुल प्रेक्षागृह सिधारी पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के तत्वावधान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाजवादी अधिवक्ता सभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एडवोकेट रामदरश यादव, समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव मनोज यादव, व मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राज्य कार्यकारिय सदस्य संजय यादव (तमौली) का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव व विशिष्ट अतिथि हरिवंश यादव रहे। विजय यादव ने संबोधित करते हुए कहा की रामदरश यादव को अधिवक्ता सभा का जिला अध्यक्ष व मनोज यादव को युजन सभा का राष्ट्रीय सचिव व संजय यादव को मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के सदस्य बनाए जाने से पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह नेतृत्व द्वारा इन तीनों पदाधिकारियों मनोनयन किया है, उससे हमें पूरी उम्मीद है, कि यह पुरे निष्ठा व ईमानदारी के साथ समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में अपना योगदान देंगे।
स्वागत समारोह में मुख्य रूप से शैलेश यादव, आज़ाद नेता, महाप्रधान रिशू यादव, महाप्रधान पप्पू कुमार यादव, महाप्रधान हरिकेश यादव युवा नेता लालजीत यादव, दिनेश यादव (पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव) कमलेश यादव, पप्पू यादव, आशीष यादव, एड. दयाराम यादव, सूबेदार यादव, राजेश यादव, विनोद यादव, जितेंद्र यादव, रविन्द्र यादव, हरेन्द्र यादव, कर्मवीर यादव, जयवीर यादव, विनय यादव, जितेन्द्र यादव, वीरेन्द्र यादव, आकाश राजभर, आज़ाद राजभर, तथा तमाम अधिवक्ता व पार्टी के युवा छात्र नेता व पार्टी के ज़िले के नेता मौजूद रहे। जिसमे सभी लोगो ने अपने विचार ब्यक्त किए, और नवनियुक्त पदाधिकारीयो का फूल माला पहनाकर स्वागत किए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)