आजमगढ़: अभेद्य होगी सीएम के जनसभा की सुरक्षा

Youth India Times
By -
0

किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी क्षम्य-एसपी
तैयारियों में जुटा प्रशासन, सफाई में लगे सैकड़ों कर्मचारी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले के सगड़ी व लालगंज विधानसभा क्षेत्र में आगामी 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संभावित जनसभा के मद्देनजर दोनों जनसभा स्थलों पर सुरक्षा की अभेद्य व्यवस्था में प्रशासन जुट गया है। जनपद के सगड़ी और लालगंज में एक ही दिन उनके दो कार्यक्रमों की सूचना है। सगड़ी क्षेत्र में चयनित जनसभा स्थल के 200 वर्ग मीटर के दायरे में सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। इस दायरे में आने वाले मकानों पर पुलिस के जवानों की तैनाती के लिए स्थान चयनित किए जा रहे हैं। सुरक्षाकर्मी जनसभा स्थल पर बनाए गए टावरों से मुख्यमंत्री के जनसभा की निगरानी करेंगे। बुधवार को जूनियर हाई स्कूल जीयनपुर के प्रांगण में बन रहे सभास्थल और बगल में ही निर्माण हो रहे हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता और पंडाल के ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिया। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कप्तान ने कहा कि पिछली बार संभावित जनसभा में सिंगल बैरिकेडिंग की गई थी। इस बार डबल बैरिकेटिंग की जानी चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था का सत्यापन एवम् रूट डायवर्जन किए जाने की तैयारी चल रही है,जिसके लिए रोड मैप तैयार भी किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, पुलिस क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला, जीयनपुर कोतवाल दिनेश कुमार यादव मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)