आजमगढ़: ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिलो मे किया गया आयोजन

Youth India Times
By -
0

आज़मगढ़। खण्ड विकास क्षेत्र सठियांव अन्तर्गत मुबारकपुर-मुहम्मदाबाद गोहना मुख्य मार्ग पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिलो के परिसर मे शनिवार को तहसीलदार सदर राजू कुमार ने ब्लाक स्तरीय बाल क्रीडा खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने खेलकूद प्रतियोगिता मे भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य राजू कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बालक के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी आवश्यक है। खेलकूद आपसी भाईचारे एक साथ मिलकर कर रहना सिखाता है। इसलिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए। कार्यक्रम मे 50मीटर की दौड़ मे बालक संवर्ग मे प्राथमिक विद्यालय खझिया का छात्र कलीम प्रथम, प्राथमिक विद्यालय सठियांव का छात्र इमरान द्वितीय, व प्राथमिक विद्यालय चकसिकठी का छात्र राफे तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका संवर्ग मे प्राथमिक विद्यालय खुझिया की छात्रा रबीना प्रथम, प्राथमिक विद्यालय सठियांव की शिखा द्वितीय व इसी विद्यालय की मन्तशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100मीटर की दौड मे बालक संवर्ग मे मुहम्मद रजा उच्च प्राथमिक विद्यालय आदमपुर प्रथम, मोहम्मद साहिल द्वितीय व उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरपार का अमन तृतीय स्थान पर रहा बालिका संवर्ग मे काशीपुर की नगमा प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय पाही की चादनी द्वितीय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अमिलो की तृतीय स्थान पर रही। इसीक्रम मे लोक नृत्य मे प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर प्रथम, द्वितीय प्राथमिक विद्यालय सठियांव वही उच्च प्राथमिक विद्यालय अमिलो प्रथम स्थान प्राप्त किया। 600मीटर की दौड मे उच्च प्राथमिक विद्यालय हरैया का छात्र ओम प्रकाश चौहान प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय नाजिरपुर सरया का छात्र आदित्य द्वितीय वही बालिका संवर्ग मे उच्च प्राथमिक विद्यालय अमिलो की प्रियंका प्रथम लोहरा की सोनी गोड द्वितीय स्थान पर रही।
इस तरह पीटी मे बालक संवर्ग मे उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनपार प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय अमिलो द्वितीय वही बालिका संवर्ग मे प्राथमिक विद्यालय अमिलो प्रथम और कन्या मुबारकपुर द्वितीय स्थान पर पहुंच कर सन्तोष करना पडा। कबड्डी मे प्राथमिक विद्यालय सठियांव प्रथम व प्राथमिक विद्यालय सोनपुर द्वितीय और उच्च प्राथमिक विद्यालय ओझौली प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय असाउर द्वितीय इसी प्रकार बालिका संवर्ग मे मुबारकपुर प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैय्यद रिजवानुल हसन व संचालन प्रमोद कुमार दूबे ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, नन्दलाल सिंह, संतोष यादव, राम उजागिर शुक्ला, दिनेश चन्द पाण्डेय, सेराज अनवर, तुफेल आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)