आजमगढ़: एटीएम से करोड़ों का चूना लगाने वाला ईनामी गैंगस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे
By -Youth India Times
Friday, December 17, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले में स्थापित एटीएम बूथों पर लगी मशीनों में नोटों की करेंसी डालने वाली संस्था के कर्मचारियों ने संगठित गिरोह बनाकर रुपए उड़ाने की योजना बनाई और अपने काम को अंजाम देते हुए कंपनी को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया। इस बात का खुलासा होने पर एटीएम मशीनों में करेंसी डालने का कार्य संभालने वाली संस्था सीएमएस इंफ्रा सिस्टम द्वारा अपने चार कर्मचारियों के खिलाफ शहर कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। आरोपियों में तरवां थाना क्षेत्र के पट्टी भिखारी ग्राम निवासी प्रमोद पुत्र जगदेव यादव, सिधारी थाना क्षेत्र के पल्हनी ग्राम निवासी विनोद कुमार पुत्र हीरालाल व राजेंद्र कुमार पुत्र राम दुलारे तथा शहर कोतवाली क्षेत्र के मातबरगंज मोहल्ला निवासी अनिल कुमार मौर्य पुत्र लल्लन प्रसाद मौर्य शामिल रहे। आरोपियों पर करोड़ों रुपए गबन कर लेने का आरोप लगा था इस मामले में आरोपित किए गए लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। सिधारी थाने की पुलिस ने शुक्रवार को जमानत पर जेल से छूटे आरोपी अनिल कुमार मौर्य पुत्र लल्लन प्रसाद निवासी मोहल्ला मातबरगंज थाना शहर कोतवाली को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।