आजमगढ़: हर्ष फायरिंग के मामले में दर्ज हुई एफआईआर, दो नामजद
By -Youth India Times
Wednesday, December 01, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली से सटे बिनानी गार्डन में बीते 26 नवंबर को आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान की गई हर्ष फायरिंग को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। बताते हैं कि शहर के एलवल मुहल्ला निवासी संतोष श्रीवास्तव पेशे से ठेकेदार हैं। बीते 26 नवंबर को उनके बेटे अंकित का शादी समारोह नगर कोतवाली से सटे बिनानी गार्डन में आयोजित किया गया था। जयमाल कार्यक्रम के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई कृष्णकांत श्रीवास्तव पुत्र चंद्रप्रकाश उर्फ चंद्रमोहन श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला मुकेरीगंज द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर से स्टेज पर चढ़कर हवाई फायरिंग की गई। हर्ष फायरिंग की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हालांकि हर्ष फायरिंग के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, लेकिन पुलिस ने इसे शासनादेश का उल्लंघन माना। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने लाइसेंसी शस्त्र धारक कृष्णकांत श्रीवास्तव के साथ ही कार्यक्रम स्थल के संचालक सतनाम सिंह पुत्र स्वर्गीय केसर सिंह निवासी मोहल्ला एलवल को इस बात पर आरोपी माना कि उन्होंने हर्ष फायरिंग की सूचना समय पर पुलिस को नहीं दी, जिससे ऐसी घटना पर रोक लगाई जा सके। पुलिस ने इन दोनों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ मंगलवार को भादवि की धारा 308 एवं आयुध अधिनियम की धारा 30 के तहत कार्रवाई की है।