आजमगढ़ : सपा के डर से रैलियां कर रही है भाजपा- इसरार
By -Youth India Times
Wednesday, December 15, 2021
0
सपा नेता ने भाजपा सरकार को लिया निशाने पर कहा राशन वितरण कोटेदार का काम है भाजपा कर रही है दिखावा रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख इशरार अहमद अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू हो भारतीय जनता पार्टी के विफलताओं पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अगामी चुनाव के मद्देनजर जगह- जगह सपा से डरकर आये दिन रैलियां व कार्यक्रम कर रही है, जबकि उनकी रैली और कार्यक्रम मे अधिकतर कुर्सीयां खाली ही रहती हैं। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विजय रथयात्रा में ठण्डी के दिनों में आधी रात तक कार्यकर्ता व जनता उनका सम्मान करने के लिए सड़कों पर खुले आसमान में बैठी रही ।इसी क्रम मे अन्त्योदय कार्ड धारकों को मिलने वाले राशन को भाजपा नेताओं द्वारा बाटने पर उन्होंने कहा कि अगर किसी को दान ही देना है तो गुप्त दान देना चाहिए, राशन वितरण तो कोटेदार का कार्य है ये लोग दिखावा करने के लिए अपने हाथों से राशन वितरण कर रहे हैं। वहीं सपा के झण्डे वाली गाड़ी में गुण्डा की बातों पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं उत्तर प्रदेश से गुण्डों का सफाया हो गया है तो ये सपा के झण्डे वाली गाड़ी में गुण्डे कहां से से आये, यह तो भाजपा के लोग अपने आप झूठ बोलकर प्रश्न खड़ा कर रहे हैं। वहीं काशी विश्वनाथ मन्दिर के कार्यक्रम में आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि मै सभी धर्मों का सम्मान करता हूँ ये उनकी आस्था है इसलिए मै इस बारे कुछ नहीं कह सकता। हाल ही मे लीक हुये टी.ई.टी के पेपर परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि जितनी भी परीक्षा होती है लगभग हर परीक्षा में पेपर लीक होता है और प्रत्येक भर्ती अधर मे फंसी रहती है तथा बेरोजगारों का शोषण के शिकार हो रहे हैं। उधर भाजपा सरकार पारदर्शी व नकलविहीन परीक्षा कराने का झूठा दावा करती है। मीडिया द्वारा कोरोना महामारी एवं समय- समय पर जनता के हर दु:ख दर्द में मौके पर पहुंचकर निस्वार्थ भाव से सहायता प्रदान करने एवं जनता द्वारा क्षेत्र के भावी विधायक की मांग के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं समाज में रहता हूँ और समाज के हर वर्ग के गरीब ,अमीर लोगों से मेरा सम्बन्ध है इसलिए उनके सुख-दु:ख मे यथाशक्ति सहायता करना हमारी प्राथमिकता है। और राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारे नेता है अगर उनके द्वारा क्षेत्र के विधायक लिए मौका दिया गया तो हम पूरी मेहनत से जनता के सहयोग से चुनाव जीतकर अवश्य विधायक के रूप में जनता कि सेवा करेंगे।