रेप और हत्या से आक्रोशित सैकड़ों छात्राओं ने एसपी दफ्तर पर बोला धावा

Youth India Times
By -
0

बड़ी संख्या में छात्राओं को देखकर सकते में रह गए पुलिस वाले
जौनपुर। जौनपुर में लगातार हो रहे महिला अपराध से छात्राओं में जबरदस्त आक्रोश है। लेखाकार की पत्नी का गैंगरेप के बाद नृशंस हत्या से यह आक्रोश शनिवार को फूट पड़ा। सैकड़ों छात्राओं ने एसपी दफ्तर पर धावा बोल दिया। टीडी कॉलेज से निकली छात्राएं हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। बड़ी संख्या में छात्राओं को देखकर पुलिस वाले भी सकते में रह गए। शुक्रवार को मारी गई महिला की बेटी टीडी कॉलेज की ही छात्रा है। शनिवार को कॉलेज पहुंची छात्राओं को जब पता चला कि उनकी फ्रेंड की मां के साथ इस तरह की वारदात हुई है तो आक्रोश चरम पर पहुंच गया और सभी कॉलेज से पैदल ही एसपी दफ्तर पहुंच गईं। पुलिस अफसर छात्राओं को समझाने की कोशिशों में जुटे रहे। सहायक लेखाकार की पत्नी का शव लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास शुक्रवार की सुबह अर्धनग्न मिला था। महिला के सिर पर बड़े पत्थर से वार किया गया था। जीभ बाहर निकली थी। शरीर पर मौजूद कपड़े पूरी तरह से फटे हुए थे। ऐसे में गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जतायी गई। शव मिलने की जानकारी पर लोगों ने जौनपुर वाराणसी मार्ग पर मतापुर के पास चक्काजाम कर दिया। डेढ़ घंटे चले चक्काजाम के दौरान लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार ने भरोसा दिया कि 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तब लोगों ने लाश पुलिस को कब्जे में लेने दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)