रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदा सहायक खंड 32 और शाखा असीलपुर माइनर में पानी नहीं आने से किसान परेशान हैं। नहर की स्थित इस बार भी दयनीय है। नहरों की सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। गेहूं की सिंचाई के लिए अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है जिससे दर्जनों गांव परसहां मक्खन पट्टी , असीलपुर नंदपुर ,चकिया हुसैनाबाद बड़ा गांव ,फतनपुर, मैनपारपुर ,सुराई, गन्धुवई रोवाँ इत्यादि गांव के किसान प्रभावित हैं। फरिहा माइनर में पानी का इंतजार करते-करते किसानों ने गेहूं की बुवाई तो किसी तरह कर दी. किसानों को रबी की फसल गेहूं, सरसों, आलू की फसल की सिंचाई करनी है लेकिन अभी तक नहरों में पानी का कोई नामोनिशान नहीं है। क्षेत्र के मनोज कुमार, राजेश, कुवर, रामसूरत, आद्या प्रसाद, राम आधार यादव, सुरेंद्र यादव आदि किसानों ने नहर में पानी छोड़े जाने की अधिकारियों से अपील की है।