आजमगढ़: ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, बेटा घायल

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां के पास शनिवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। इास दुर्घटना में उसका बेटा मामूली रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बरामद पट्टी बिन्द्रा बाजार निवासी 40 वर्षीया सोनमती पत्नी बृजभान शनिवार को अपने पुत्र सनी के साथ दवा लेने के लिए निजामाबाद बाजार में गई थी। दोपहर में दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही फरिहां बाजार के चौराहा पर पहुंची कि सामने से तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे मां-बेटे गिर गए। इस दौरान महिला ट्रक के पहिए के नीचे आकर कुचल गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा सनी मामूली रुप से घायल हो गया। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। फरिहां पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। साथ ही मृत महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)