भाजपा से मांगा 24 सीट, क्या बचेगा गठबंधन लखनऊ। यूपी की निषाद पार्टी रोजाना नया पैंतरा बदल रही है। अब उसने बीजेपी से विधानसभा में 24 सीटें मांगी हैं। हाल ही में निषाद पार्टी और बीजेपी का गठबंधन हुआ है।निषाद पार्टी ने अब बीजेपी को पूरी तरह दबाव में ले लिया है। पहले उसने निषाद समाज के लिए आरक्षण की मांग की और अब दो दर्जन सीटों की मांग रख दी है।राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बीजेपी से गठबंधन को लेकर निषाद पार्टी बहुत गहरी राजनीति कर रही है। आने वाले दिनों तस्वीर और साफ हो जाएगी।निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने 17 दिसम्बर को सम्मेलन आयोजित किया था, जिसे गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित किया था। वहां पर अमित शाह ने आरक्षण को लेकर कोई घोषणा नहीं की। इसके बाद संजय निषाद ने बीजेपी नेताओं पर दबाव बढ़ाया। यूपी सरकार केंद्र के जनगणना आयुक्त को पत्र लिखने पर मजबूर हुई कि मझवार उपनाम वाले लोगों को अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र जारी करने की अनुमति दी जाए। बहुत लंबे समय से निषाद आरक्षण का मामला लटका हुआ है। अखिलेश यादव ने अपने पिछले कार्यकाल में केंद्र सरकार को निषाद, मझवार समेत कई छोटी जातियों के एससी आरक्षण के लिए केंद्र को पत्र लिखा था। अब मंगलवार को संजय निषाद ने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान साफ कर दिया कि हमें बीजेपी से अपने कोटे की 24 सीटें चाहिए। अगर हमें पर्याप्त सीटें नहीं मिलीं तो हम गठबंधन पर फिर से विचार करेंगे। संजय निषाद ने कहा कि उन्हें विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण का मुद्दा सुलझने की उम्मीद है। निषाद पार्टी के दोनों हाथों में लड्डू है। वह अपने बयानों से बीजेपी आला कमान को चौंकाते रहते हैं और उलझाने वाला बयान देकर कुछ ही देर में वापस भी ले लेते हैं।