आजमगढ़: पिताजी के संस्कारों का अनुसरण ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि-जयनाथ
By -Youth India Times
Thursday, December 30, 2021
0
तेरहवीं में टूटी दलीय सीमाएं, अर्पित किया गया श्रद्धा सुमन
रिपोर्ट-राजू कुमार
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह के पिताजी की तेरहवीं पर दलीय सीमा को तोड़कर सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी। अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के भगतपुर गांव निवासी रामधनी सिंह का 17 दिसंबर को 97 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था जिनकी तेरहवीं बुधवार को उनके निवास स्थान भगतपुर में आयोजित की गई। उनकी तेरहवीं में दलीय सीमा तोड़कर कई राजनीतिक दलों के नेता, समाजसेवी पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किये।
जयनाथ सिंह ने कहा कि पिताजी समूचे जीवन में सिर्फ शिक्षा व स्वास्थ्य को सर्वाेपरि मानते थे। उन्होंने कहा कि पिताजी संस्कारों का अनुसरण ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री वह गोरखपुर क्षेत्र प्रभारी अरविंद मेमन, प्रशांत सिंह, ध्रुव सिंह, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष शक्ति सिंह नजराना, मंजू सरोज, विनोद राय, मऊ जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, अरविंद जायसवाल, नीरज तिवारी, डॉ मनीष तिवारी, वंदना सिंह, नवीन सिंह, हरीश तिवारी, मनीष मिश्रा विपिन सिंह, शिव ओम सिंह संचिता बनर्जी, सहित आदि लोग थे।