हाईकोर्ट का प्रधानमंत्री और चुनाव आयुक्त से आग्रह, रैलियों पर रोक की अपील प्रयागराज। कोरोना की तीसरी लहर की आहट चुनावी रैलियों में उमड़ती भीड़ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को चिंतित कर दिया है। नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को प्रधानमंत्री और चुनाव आयुक्त से रैलियों पर रोक लगाने और चुनाव को कुछ समय के लिए टालने की अपील की है। हाईकोर्ट का मानना है कि चुनावी रैलियों में उमड़ रही भीड़ कोरोना के लिहाज से बेहद घातक है। हाईकोर्ट ने रैलियों के आयोजन को लेकर सुझाव भी दिया है। हाईकोर्ट का कहना है कि इसे वर्चुवल माध्यम से करने पर विचार करना चाहिए। हाईकोर्ट ने ओमिक्रॉन के प्रसार को देखते हुए प्रधानमंत्री और चुनाव आयुक्त से आगामी विधानसभा चुनाव कुछ समय के लिए टालने का आग्रह किया है। कोर्ट ने कहा कि लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए राजनीतिक दलों की भीड़ एकत्रित करने वाली चुनावी रैलियों पर रोक लगाई जाए। राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार टीवी व समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार करने को कहा जाए। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि राजनीतिक दलों की चुनावी सभाओं व रैलियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं। यह भी कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर विचार करें, क्योंकि जान है तो जहान है।