आजमगढ़। उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार ने रविवार को तहसील क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों पर चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रों से अनुपस्थित रहे चार बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोकने के लिए विभाग को लिखा है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव से पूर्व सबको मतदाता बनाने का काम चल रहा है। सगड़ी तहसील में मतदाता पुनरीक्षण का विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए लोगों को मतदाता बनाने का कार्यक्रम रखा गया था। सभी बीएलओ को अपने सेंटरों पर रहने का निर्देश एक सप्ताह पूर्व ही दे दिया गया था। निरीक्षण के दौरान बाजार गोसाईं की पुष्पा, मालती, चांदपट्टी की किरन और उसरी गांव की बीएलओ सुभावती देवी निर्धारित केंद्रों से अनुपस्थित मिलीं। उन्होंने ने बताया कि इन पर विभागीय कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र भेजा गया है। कोई मतदाता चुनाव में मतदान करने से वंचित न रह जाए इसके लिए विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।