मऊ में मुख्तार गिरोह के सदस्यों पर फिर शिकंजा, दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, December 13, 2021
0
मऊ । मऊ जिले के कोपागंज थाने की पुलिस ने रविवार की शाम को मुख्तार अंसारी गिरोह के एक ह्ट्रिरीशीटर सदस्य समेत दो ह्ट्रिरीशीटरों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार की शाम को थाना कोपागंज पुलिस टीम गश्त कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस-191 के सदस्य समेत दो ह्ट्रिरीशीटर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आए हैं। थाना कोपागंज पुलिस टीम ने बापू इंटर इंटर कालेज पुलिया के पास से अंशु राय उर्फ दब्यिान्शु राय पुत्र अनिरूद्ध राय निवासी मोहल्ला दोस्तपुरा थाना कोपागंज को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक जिंदा कारतूस व तमंचा बरामद किया। वहीं, मुख्तार गिरोह आईएस-191 का सहयोगी व हत्यारा गिरोह डी-60 के सदस्य विशाल राय पुत्र गोपाल राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज को गिरफ्तार करतेहुए उसके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने दोनों ह्ट्रिरीशीटरों के खिलाफ कोपागंज थाने में मुकदमा भी दर्ज किया।