गुरुग्राम। गुरुग्राम में एक बिल्डर के फ्लैट से करोड़ों रुपये की चोरी मामले में संलिप्तता मिलने पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) धीरज सेतिया को सस्पेंड कर दिया गया है। निलबंन के आदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव अरोड़ा ने शुक्रवार को जारी किए गए। करोड़ों रुपये की चोरी के मामले में आरोपी के इकबालिया बयान के आधार पर आईपीएस अधिकारी धीरज सेतिया को जांच से जुड़ने को कहने के कई दिन बाद शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। रोहतक के सुनारिया में तीसरी इंडिया रिजर्व बटालियन के कमांडेंट के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी को जांच से जुड़ने को कहा गया था। आरोपी के इकबालिया बयान के आधार पर पिछले महीने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम-1988 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं, इस मामले में आईपीएस धीरज सेतिया को एसटीएफ ने आरोपी बनाया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम और आईपीसी की धारा 411 को जोड़ा गया था। बता दें कि एसटीएफ ने आईपीएस से पूछताछ के लिए दो बार नोटिस भी भेजा था, लेकिन वे जांच में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचे। एसटीएफ की एक टीम मंगलवार सुबह आईपीएस के घर पर भी गई थी, लेकिन वहां पर टीम को आईपीएस व उनका परिवार नहीं मिला। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबित रहने के दौरान धीरज सेतिया का मुख्यालय पंचकूला स्थित पुलिस महानिदेशक का कार्यालय (पुलिस मुख्यालय) होगा। हालांकि, आदेश में निलंबन का कारण नहीं बताया गया है। धीरज पहले गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थे।