आजमगढ़: नये सीनियर पीएम केआर शर्मा ने संभाला चार्ज

Youth India Times
By -
0

महानगरों की तर्ज पर आजमगढ़ के लोगों को भी ‘माई स्टाप’ की मिलेगी सुविधा-शर्मा

आजमगढ़। जनपद मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर हेड आफिस में बतौर सीनियर पोस्टमास्टर के आर शर्मा ने चार्ज लिया है. मूल रूप से देहरादून के रहने वाले श्री शर्मा बीते 3 दशक से डाक विभाग के साथ काम कर रहे है. हाल के दिनों में हुई पदोन्नति में उनका तबादला आगरा रीजन के बाहर हुआ. अपने सेवा के 3 दशक में से 17 साल उन्होंने आगरा रीजन में ही विभिन्न पदों पर गुजारे. आजमगढ़ में आम जन के हितों को ध्यान में रखकर और बेहर तरीके से सेवा देने की बात कहते हुए श्री शर्मा बताते है कि बड़े महानगरों की तर्ज पर आजमगढ़ के लोगों को भी ‘ माई स्टाप ‘ की सुविधा मिल जायेगी. आने वाले दिनों में इसे और सरल, सुगम और बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा.
दो बच्चों के पिता श्री शर्मा का परिवार देहरादून में रहता है. पुत्री विवाहित जीवन व्यतीत कर रही है जबकि बेटा कर्नाटक से एम.टेक कर रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)