आजमगढ़: पेट्राल पंपों पर मिल रहीं अनियमितता पर जिलाधिकारी गंभीर

Youth India Times
By -
0

सिकरौरा पेट्रोल पंप का लाइसेंस निलंबित
आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने पेट्राल पंपों पर मिल रहीं अनियमितता को गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश के अनुपालन में टीम ने मेसर्स श्री महालक्ष्मी जी फिलिग प्वाइंट ओहदपुर सिकरौर का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अनियमितता मिली। जांच आख्या पर डीएम के अनुमोदन पर जिलापूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर ने पेट्रोल पंप(आयल कंपनी-नायर एनर्जी लिमिटेड) को जारी एचएसडी लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सतीश कुमार ने निरीक्षक विधिक माप विज्ञान के साथ पेट्राल पंप मेसर्स श्री महालक्ष्मी जी फिलिग प्वाइंट ओहदपुर सिकरौर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान हवा भरने की मशीन बंद मिली। महिला व पुरुष प्रसाधन में ताला बंद पाया गया। खोलवाकर देखने पर बाथरूम में अत्यंत गंदगी मिली। डीजल व पेट्रोल के विक्रय से संबंधित स्टाक रजिस्टर भरा नहीं पाया गया। पेट्राल पंप पर मिले पिकअप पर बने टैंक से 2000 लीटर डीजल गांव-गांव विक्रय किया जाता है। अनियमितता लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)