प्रभु यीशु का जन्म, दुनिया में शांति, सद्भाव कायम करने के लिए हुआ- ग्रेसी जान
By -Youth India Times
Friday, December 24, 2021
0
नवजीवन इंग्लिश स्कूल में मनाया गया क्रिसमस रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। जनपद के बिल्थरारोड तहसील स्थित नवजीवन इंग्लिश स्कूल में शुक्रवार को क्रिसमस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। विद्यालय की प्रिंसिपल ग्रेसी जान ने बच्चों को प्रभु ईशा मसीह की जीवनी से रुबरु कराया। नवजीवन इंग्लिश स्कूल में क्रिसमस मनाने के दौरान बच्चों ने सांटा क्लाज बने छात्रों के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान वे जिंगल बेल्स धून पर जहां खूब झूमें वहीं अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। प्रिंसिपल ग्रेसी जान ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म, दुनिया में शांति, सद्भाव और खुशी का प्रचार करने के लिए हुआ। यीशु के जीवन पर बने एकांकी के माध्यम से बच्चों ने उनके जीवन से लोगों को रुबरू कराया।इस दौरान विद्यालय प्रांगण में प्रभु यशु मसीह के जन्म को लेकर सुंदर झांकिया सजाई गई थीं। रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में स्नेहा, जैनम इफ्फान, श्रेया, समीक्षा जायसवाल, श्वेता राजभर, माधवी वर्मा, सुजैन, स्नेहा, तनु कुमारी, शौम्या, श्वेता, तनु कुमारी, सहस पांडेय, मो0 जकीउल्लाह आदि प्रमुख रहे। इस मौके पर मिन्नी मैम, मैथ्यू सर, सुशील त्रिपाठी, अमित सर, रानी मैम, सुवेश सर आदि उपस्थित रहे।