विशेष अदालत ने खारिज की गैंगरेप के तीन आरोपियों को मिली क्लीन चिट

Youth India Times
By -
0


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की विशेष पोक्सो अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को क्लीन चिट देने वाली दाखिल पुलिस रिपोर्ट खारिज करते हुए उन्हें सम्मन किया है। अदालत के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष न्यायाधीश संजीव तिवारी ने शनिवार को आरोपी आमिर, साकिब और शेर खान के संदर्भ में पुलिस की तरफ से दाखिल रिपोर्ट खारिज कर दी और उन्हें 15 दिसंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक पुलिस ने तीनों आरोपियों को क्लीन चिट दे दी थी। लेकिन पीड़िता की मां ने 13 अक्टूबर 2021 को पुलिस रिपोर्ट को चुनौती दी। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को जिले के शाहपुर पुलिस थाना के अंतर्गत 16 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। आरोप है कि जब लड़की गांव के ट्यूबवेल पर पानी पीने गई तो तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया और नजदीक के गन्ने की खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। अभियोजन पक्ष के मुताबिक आरोपियों ने लड़की को घटना की जानकारी किसी को देने पर नतीजे भुगतने की धमकी दी थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)