आजीविका के लिए पावरलूम चलाती थी युवती लूम के पहिये में फंसा दुपट्टा, कस गया गला, दम घुटने से हुई घटना आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सरैयां में आज शाम करीब साढ़े पांच बजे हुए दर्दनाक हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गयी, जिससे पूरे इलाके में कोहराम मच गया। प्राप्त समाचार के अनुसार मुहम्मद महबूब की 20 वर्षीय पुत्री सबा परवीन अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अपनी आजीविका के लिए घर में स्थापित पावरलूम चलाती थी। हमेशा की तरह आज वह पावर लूम चला रही थी कि तभी अचानक उसके गले में फन्दे की तरह पड़े दुपट्टे का एक सिरा लूम के पहिये में उलझ गया और उसका दुपट्टा उसके गले में फांसी के फंदे की तरह फँस गया जिससे दम घुटने से लड़की की मैत हो गई। उस समय घर के अन्य लोग अपने काम में व्यस्त थे लेकिन कुछ समय तक न तो लूम की आवाज सुनाई दी और न ही लड़की की कोई हरकत दिखाई दी। घर के किसी ने जा कर देखा तो लड़की की गर्दन लूम के पहिए से लगी हुई पड़ी थी। उसे तुरंत दुपट्टे की कैद से आज़ाद कराया गया तब तक वो अपना जीवन त्याग चुकी थी। खबर फैलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया और सभी लोगों ने अपना काम बंद कर घर के पास जमा हो गए। मृतक सबा परवीन अपनी चार बहनों में से तीन से छोटी और एक भाई से बड़ी थी।