चालक की जल्दबाजी के कारण हुई घटना, बच्चों में मची चीख-पुकार मऊ। मऊ जिले में सोमवार सुबह चालक की जल्दबाजी और लापरवाही के कारण स्कूली बसी पलट गई। संयोग अच्छा रहा कि घटना में किसी भी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी। घटना रानीपुर थाना क्षेत्र की है। गोकुलपुरा गांव के पास बने पूर्वांचल एक्सप्रेस के अंडरपास के नजदीक वाहन को ओवरटेक करने में स्कूली बस पलट गई। बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने के काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब आठ बजे रानीपुर कस्बे से तीन अलग-अलग जगहों से आठ स्कूली छात्रों को लेकर बस जिला मुख्यालय जा रही थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस के अंडरपास के पास बोलेरो से आगे निकलने के होड़ में चालक बस को ओवरटेक करने लगा। इसी बीच बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत मे पलट गई। मौके से गुजर रहे अन्य वाहनों के लोगों और मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आनन फानन बच्चों को बाहर निकाला। किसी भी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी।