परिजनों ने गांव के दो युवकों पर लगाया आरोप आजमगढ़। मऊ के सरायलखंशी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती ने शुक्रवार की रात गांव के ही दो युवकों पर दुराचार का आरोप लगया है। शनिवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए मऊ में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़िता की मां का आरोप है कि दो दिन पूर्व वह अपने पति के साथ मायके गई थी। घर पर बुजुर्ग सास-ससुर और तीनों बच्चे थे। रात को चचेरा भाई शादी-विवाह में लगन का काम करके अक्सर आता है। सास-ससुर आगे बरामदे में तो तीनों बच्चे कमरे में सोए थे। शुक्रवार की रात गांव के ही दोनों युवक आधी रात को दरवाजा खटखटाया तो पीड़ित ने सोचा कि उसका भाई आया है। उठकर दरवाजा खोला तो देखा कि गांव के दो युवक है। जैसे ही दरवाजा बंद करनी चाही तो दोनों ने दरवाजे को धक्का मारकर खोल दिया। जब वह शोर मचाना चाही तो उसका मुह बंद कर दोनों नें बारी-बारी से दुराचार किया। बेहोशी की हालत में पड़ी रही। जब पीड़िता के माता-पिता शनिवार को घर पहुंचे तो उसने आपबीती बताई तो सुनकर दंग रह गए। उसके बाद परिवार थाने पर पहुंचकर आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।