सिपाही से बना था दारोगा, पांच हजार रुपये घूस लेने में बर्खास्त
By -
Saturday, December 25, 2021
0
वाराणसी। पांच हजार रुपये घूस लेने के चक्कर में एक दारोगा को अपनी नौकरी गवानी पड़ी। अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) सुभाष चंद्र दुबे ने शुक्रवार को उसे बर्खास्त कर दिया। दारोगा महेश सिंह को बर्खास्त करने की सूचना तैनाती जिले जौनपुर में आज भेजी जाएगी। वह मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा मझलीपट्टी गांव का रहने वाला है। अपर पुलिस आयुक्त ने एक सप्ताह में दो दारोगा को बर्खास्त कर चके है जबकि पिछले माह में भी एक दारोगा को बर्खास्त किए थे। उनके इस कार्रवाई से महकमा में अफरा-तफरी मची है। भ्रष्टाचार में शामिल पुलिस कर्मियों की अब खैर नहीं है। उन्होंने कार्रवाई कर संदेश देते हुए अधीनस्थों को चेतावनी भी दी है कि गलत करने पर कार्रवाई तय हैं। जल्द ही और पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिरने वाली है।
Tags: