कार्यक्रम स्थल पर कार्य धीमी गति पाये जाने पर डीएम ने जताई नाराजगी आजमगढ़। डीएम राजेश कुमार शनिवार को लालगंज के मई खरगपुर और सगड़ी तहसील के जूनियर हाईस्कूल परिसर में हो रही तैयारियां का जायजा लिया। इस दौरान जनसभा स्थल, हेलीपैड, सुरक्षा आदि का निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों में जुटे अधिकारी और कर्मचारियों से मिलकर डीएम ने तैयारियों का हाल जाना। कार्य धीमी गति से चलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी लाने को कहा। डीएम ने कहा कि रविवार को सुरक्षा का रिहर्सल किया जाएगा। जिसमें सुरक्षा, साउंड सिस्टम, आदि शामिल है। डीएम ने टूटी बाउंड्री पर मार्किंग करने, खाली जगहों पर सूचना विभाग द्वारा पोस्टर लगवाने को कहा। कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। ताकि कहीं से कोई समस्या उत्पन्न न हो।