भाग रहे कार चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हर खोरी गांव के पास रविवार की सुबह कार से कुचलकर 8 वर्षीया बालिका की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों के भीड़ जुट गई। घटना के बाद भाग रहे कार चालक को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हर खोरी लटिया गांव निवासी 8 वर्षीय रिया पुत्री वीरेंद्र चौहान रविवार की सुबह बाजार गई थी। गांव के पास आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर सड़क पार कर रही थी। इस दौरान गोरखपुर की ओर जा रही कार ने रिया को रोक दिया। मौके पर ही रिया की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक तेज गति से भागने लगा। स्थानीय लोगों ने कार का पीछा किया। आगे जाकर कार को पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।