आजमगढ़: जब एसपी के नम्बर से गया थानाध्यक्ष को फोन, वर्दी उतर जाने की मिली धमकी
By -
Sunday, December 12, 2021
0
आजमगढ़। पुलिस महकमे में उम समय हड़कंप मच गया जब पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का नम्बर हैक कर थानाध्यक्ष को फोन कर उसे धमकी दी गयी। मामला अहरौला थाने का है जहां पर अहरौला थानाध्यक्ष अहरौला को शुक्रवार से लेकर शनिवार तक एक क्रेटा गाड़ी को छोड़ने को लेकर लगातार दबाव बनाया गया। हद तो तब हो गई, जब एसपी का मोबाइल नंबर हैक कर उसी नंबर से थाना प्रभारी को फोन कर गाड़ी छोड़ने का आदेश दिया गया। साथ में वर्दी उतर जाने की धमकी दी गई। थानेदार को आवाज सुन शंका हुई तो उन्होंने एसपी से बात की। पता चला कि एसपी ने फोन ही नहीं किया था।
Tags: