आजमगढ़: जब एसपी के नम्बर से गया थानाध्यक्ष को फोन, वर्दी उतर जाने की मिली धमकी

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। पुलिस महकमे में उम समय हड़कंप मच गया जब पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का नम्बर हैक कर थानाध्यक्ष को फोन कर उसे धमकी दी गयी। मामला अहरौला थाने का है जहां पर अहरौला थानाध्यक्ष अहरौला को शुक्रवार से लेकर शनिवार तक एक क्रेटा गाड़ी को छोड़ने को लेकर लगातार दबाव बनाया गया। हद तो तब हो गई, जब एसपी का मोबाइल नंबर हैक कर उसी नंबर से थाना प्रभारी को फोन कर गाड़ी छोड़ने का आदेश दिया गया। साथ में वर्दी उतर जाने की धमकी दी गई। थानेदार को आवाज सुन शंका हुई तो उन्होंने एसपी से बात की। पता चला कि एसपी ने फोन ही नहीं किया था।
छानबीन में पता चला कि क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी अमित मोहन तिवारी ने फोन से कई बार थानाध्यक्ष अहरौला संजय कुमार सिंह को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए वर्दी उतारने तक की धमकी दी थी। मामला स्पष्ट होने के बाद थानाध्यक्ष ने जब दोबारा अमित मोहन तिवारी के दूसरे नंबर पर काल किया तो मोबाइल बंद मिला। अहरौला कस्बे के प्रदीप सोनी से अमित मोहन तिवारी ने जमीन दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये लिए थे जिसके बाद जमीन भी नहीं दिलाया और आनाकानी करने लगा तो प्रदीप सोनी ने उसकी क्रेटा गाड़ी को पकड़कर खड़ा करा लिया। चालक सुनील पांडेय के साथ मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाई जहां पर अमित मोहन तिवारी नहीं पहुंचा और उल्टा मोबाइल से पुलिस को ही चकमा देकर धमकी देने लगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)