आजमगढ़: उप निरीक्षक ने क्षेत्र के सभी प्रमुख बैंकों में चलाया चेकिंग अभियान

Youth India Times
By -
0

सीसीटीवी कैमरे की गुणवत्ता, पुलिस तथा गार्ड ड्यूटी, बैंक रजिस्टर तथा बैंक के अंदर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन
रिपोर्ट-राजू कुमार
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर थानाध्यक्ष अतरौलिया रमेश कुमार के आदेश पर उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार द्वारा क्षेत्र के यूनियन बैंक अतरौलिया, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक समेत यूनियन बैंक लोहरा, बढ़या, मदियापार, बांसगांव बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बैंक के अंदर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की गुणवत्ता, पुलिस तथा गार्ड ड्यूटी, बैंक रजिस्टर तथा बैंक के अंदर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों तथा होमगार्ड को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि बैंक के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों की निगरानी अवश्य करें, बिना नंबर प्लेट की खड़ी गाड़ियों की जानकारी हासिल कर सूचित करें। बैंक के अंदर तथा बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता सही हो व बैंक परिसर में आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में तत्काल थाने को सूचित करें। बैंक चेकिंग के दौरान सभी प्रमुख बैंकों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने बैंक परिसर में और बैंक परिसर के बाहर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों से पूछताछ किया गया। बैंक गार्ड को बैंक परिसर में आने जाने वाले पर सख्त नजर रखने की सलाह दी गई। इस मौके पर उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, कांस्टेबल सद्दाम हुसैन, राजकुमार सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)