आजमगढ़: अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत

Youth India Times
By -
0

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने के बाद हुआ हादसा
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के खंदौरा गांव के पास मंगलवार की सुबह कार का अगला टायर फट जाने से कार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पिता के आग्रह पर पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए न भेजवाकर घर वालों को सौंप दिया।
युवक आंशु चौबे (22) पुत्र राकेश रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकसम सभाऊपुर गांव का निवासी था। आंशू के पिता राकेश चौबे के मुताबिक वह मंगलवार को सुबह साहिबाबाद से अपने घर जा रहे था। इस दौरान कार में परिवार के लोग बैठे हुए थे। पवई थाने के खंदौरा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आते समय हमारे कार का अगला टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें सभी लोग बच गए, लेकिन बेटा आंशू गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में मौत हो गई। एसओ पवई ब्रह्मादीन पांडेय ने बताया कि परिवारवालों के लाश का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। ऐसे में शव घर वालों को सौंप दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)