मार्ग दुर्घटना में दो की मौत

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के नारायनपाली गांव के समीप दो बाइको की आमने-सामने की टक्कर में जहां दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम गड़वार थाना क्षेत्र के कुकुरहा निवासी मुन्नीलाल (36), राहुल (28) व चेतन (30) एक बाइक से बलिया की तरफ से आ रहे थे उसी दौरान फेफना थाना क्षेत्र के एकवारी खास निवासी सिंटू वर्मा (27) व मन्नू प्रजापति (21) भी एक बाइक से विपरीत दिशा से अपने गांव को जा रहे थे। बताया जा रहा है कि नारायनपाली गांव के पास पहुंचने पर दोनों बाइको में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही सभी बाइक सवार दूर जा गिरे तथा घटना स्थल पर ही सिंटू व मुन्नीलाल ने दम तोड़ दिया। वहीं तीन अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे पहुंचे एसएचओ दुर्गेश्वर मिश्रा ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उनका इलाज जारी था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)