भाजपा ने की डिजिटल भूल अपने ही व्यवसायी के घर मारा छापा

Youth India Times
By -
0


समाजवादी इत्र सपा एमएलसी पुष्पराज जैन ने लांच किया था न कि पीयूष जैन ने-अखिलेश यादव
उन्नाव। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के उनकी पार्टी से किसी तरह के संबंध से इनकार किया और मजाक में कहा कि भाजपा ने गलती से अपने ही व्यवसायी पर छापा मारा। उन्नाव में समाजवादी रथ यात्रा शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में सपा प्रमुख ने कहा कि व्यापारी के सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) से कई भाजपा नेताओं के नाम सामने आएंगे जो उनके संपर्क में थे। अखिलेश ने कहा कि गलती से भाजपा ने अपने ही कारोबारी पर छापा मारा। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी इत्र (इत्र) सपा एमएलसी पुष्पराज जैन द्वारा लांच गया था न कि पीयूष जैन ने लांच किया था। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा ने डिजिटल भूल से अपने ही व्यवसायी (पीयूष जैन) के यहां छापा मारा। यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र समाजवादी पार्टी के राष्घ्ट्रीय अध्घ्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक और चुनावी वादा किया। अखिलेश ने कहा कि यदि उनकी पार्टी यूपी में सरकार बनाती है तो सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हर साइकिल सवार के परिवारीजनों को 5 लाख रुपए बतौर मुआवजा दिए जाएंगे। इसके अलावा यदि किसी की सांड़ से हमले के चलते जान जाती है तो उसे भी यह मुआवजा राशि दी जाएगी। साइकिल समाजवादी पार्टी का चुनाव निशान भी है। अखिलेश ने यह ऐलान उन्नाव में अपने विजय रथ की छत पर खड़े होकर जनता को सम्बोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार ने प्रदेश में साइकिल ट्रैक बनाए थे लेकिन बीजेपी सरकार ने उन्हें तबाह कर दिया। साइकिल वालों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए समाजवादी पार्टी ने उन्नाव में भी ट्रैक बनाए थे लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें बर्बाद कर दिया। साइकिल वालों की सड़क हादसों में मौत हो रही है। हमारी पार्टी सरकार में आई तो हम ऐसे हर साइकिल वाले के परिवार को पांच लाख रुपए का मुआवजा देंगे जिसकी मौत सड़क हादसे में हुई हो। नई सरकार सांड़ से हमले में मारे जाने वाले लोगों के परिवारीजनों को भी पांच लाख का मुआवजा देगी। हाल ही में यहां एक बुजुर्ग महिला ने सांड़ के हमले में अपनी जान गंवाई है।
भाजपा सरकार और उसके नेताओं को झूठा बताते हुए अखिलेश ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री को यह कहते सुना कि लाखों लोगों को नौकरियां दी गईं और करोड़ों लोगों को रोजगार दिया गया। हम पुराने ख्यालात के लोग हैं जो अभी भी मानते हैं कि योगी और बाबा झूठ नहीं बोलते। तो आप मुझे बताइए कि क्या आपमें में से किसी को नौकरी या रोजगार मिला। इस सरकार ने स्मार्ट फोन और टैबलेट बांटना शुरू किया है, क्या आपमें से किसी को ये मिला है?

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)