सीएम आवास जा रहे अभ्यर्थी, भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग को लेकर निकाल रहे थे कैंडल मार्च
शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
By -
Sunday, December 05, 2021
0
लखनऊ। बेसिक के 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार रिक्त सीटों को जोड़कर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर पांच माह से यहां निशातगंज स्थित एससीईआरटी पर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को शनिवार शाम 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक कैंडल मार्च निकालना भारी पड़ा। पुलिस ने इन्हें रास्ते में रोकने की कोशिश की और जब वे नहीं माने तो लोहिया पथ पर लाठियों से पीटकर खदेड़ा गया। इससे छह से अधिक अभ्यर्थियों को चोटें आईं हैं।
Tags: