आजमगढ़: सड़क हादसे में छात्रा की गई जान

Youth India Times
By -
0

विद्यालय से घर लौटते अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
गंभीरपुर, आजमगढ़। गंभीरपुर थानांतर्गत गोंसाई की बाजार स्थित बरवां तिराहे के समीप शनिवार की शाम विद्यालय से घर लौट रही हाईस्कूल की छात्रा अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गंभीरपुर क्षेत्र के गोमाडीह ग्राम निवासी राममिलन की 15 वर्षीय पुत्री मुस्कान गोंसाई की बाजार स्थित नीजी विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा थी। शनिवार की शाम करीब चार बजे वह विद्यालय से अपने घर लौट रही थी। बरवां तिराहे के समीप वाराणसी की ओर से जिला मुख्यालय की ओर जा रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)