आजमगढ़: जनपद की बेटियों ने गुजरात में जीता कांस्य पदक
By -
Thursday, December 23, 2021
0
आजमगढ़। आजमगढ़ की दो बेटियों ने गुजरात प्रांत के अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय योगासन स्पोटर्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता से लौटने पर गुरूवार को आजमगढ़ पहुंचने पर योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन व योगासन खिलाड़ियों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। योगासन खेल संघ के अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी दोनों बहनें रागेश्वरी गौंड व तेजस्वनी गोंड ने अपने परिश्रम व त्याग के साथ-साथ इनके प्रशिक्षक पिता शंकर प्रसाद योगाचार्य के अनुभव युक्त प्रशिक्षण व कुशल निर्देशन का परिणाम है कि पहली बार ही राष्ट्रीय योगासन चौम्पियनशिप प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित करने का काम किया है।
Tags: