आजमगढ़: दबंगों ने आशा कार्यकत्री को पीटा, एफआईआर दर्ज
By -Youth India Times
Thursday, December 02, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खालिसपुर गांव में बुधवार को आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल आशा कार्यकत्री को कतिपय दबंगों ने अकारण पीट दिया। पीड़िता की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित आशा कार्यकत्री यासीन बानो पत्नी सुफियान अहमद ने आरोप लगाया कि वह बुधवार को खालिसपुर उपकेंद्र पर एएनएम पुष्पावती देवी के साथ टीकाकरण कार्य कर रही थी। दोपहर करीब तीन बजे गांव के ही सैफ व फैज अहमद पुत्रगण सरफराज कोविड का टीका लगवाने उपकेंद्र पर आए। टीकाकरण से पूर्व उनसे आधार कार्ड मांगा गया। इसी बात को लेकर दोनों भाई हम पीड़ित को भद्दी- भद्दी गालियां देते हुए हमें मारा-पीटा। हमले में पीड़िता को चोट पहुंचाने के साथ दबंग भाईयों ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए टीकाकरण से संबंधित रजिस्टर भी फाड़ दिया। इसके हमलावर भाई पीड़ित को जानमाल की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली में सैफ एवं फैज पुत्रगण सरफराज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पीड़िता के साथ गुरुवार को दर्जनों आशाओं ने इस मामले में कोतवाल से मिलकर कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।